मुक्त विवि के बारे में ऑनलाइन प्रश्न बैंक तैयार

कुलपति ने किया छात्र सहायता पुस्तिका का विमोचन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ सी.आई.क्यू.ए द्वारा निर्मित छात्रों की सहायता हेतु पत्रिका एफ.ए.क्यू.एस का विमोचन गुरूवार को किया।
सीका के निदेशक प्रो. ओमजी गुप्ता ने बताया कि इस पुस्तिका में अक्सर पूछे जाने वाले लगभग 200 प्रश्नों को समाहित किया गया है। जिनमें कोर्स अप्रूवल से लेकर प्रवेश, स्टडी मैटेरियल, असाइनमेंट्स, काउंसलिंग, क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा, प्रोजेक्ट कार्य, प्लेसमेंट, विश्व विद्यालय कैंपस तथा सूचना के स्रोत आदि विषयों को प्रमुखता से रखा गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा हेतु इस पुस्तिका को विश्वविद्यालय की वेबसाइट ‘‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन’’ पर ऑनलाइन कर दिया गया है। छात्रों के मन में उठने वाले अधिकांश प्रश्नों का जवाब इस पुस्तिका में दिया गया है।

सीका के उपनिदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि कुलपति प्रो. सिंह के मार्गदर्शन में प्रकाशित यह पुस्तिका विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी। विमोचन समारोह के अवसर पर सीका के निदेशक प्रो. ओमजी गुप्ता, प्रो. आशुतोष गुप्ता, प्रो. पी.पी दुबे परीक्षा नियंत्रक, डी.पी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment