मेरठ में शनिवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में यहां दौराला स्टेशन पर आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। करीब 7:15 बजे ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी थी। सवारियों के चढ़ने और उतरने का काम जारी था।तभी कुछ लोगों की नजर ट्रेन के इंजन के निचले हिस्से पर गई। उसमें से धुआं निकल रहा था। आग की आशंका को भागते हुए भीड़ और रेलवे कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। सवारिया तेजी से नीचे उतर गई। जो डिब्बों के आसपास खड़े थे, वह भी दूर कर दिए गएदौराला थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। जब तक आग बुझाने के उपकरणों इस्तेमाल किया जाता, तब तक धुआं आग में बदल गया। देखते ही देखते इंजन के पीछे लगे दो डिब्बों में आग पहुंच गई। आग की लपटें शोलों में बदल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है। इस हादसे में किसी के कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।ट्रेन के इंजन में दो डिब्बे में आग लगी थी। दमकल कर्मी आग बुझाने का काम कर रहे। इसी बीच मौजूद क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा थी। कुछ लोग अपने मोबाइल से आग लगे डिब्बों की सेल्फी ले रहे थे वही कुछ वीडियो भी बना रहे थे। जिन्हें पुलिस ने ट्रेन के पास से दूर भगाया। वहीं आग की घटना के बाद शताब्दी और कई महत्वपूर्ण ट्रेन सिटी स्टेशन और अन्य जगहों पर खड़ी। कोचों को अप लाईन से शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...