मेले में पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केन्द्र द्वारा संगोष्ठी आयोजित

प्रयागराज। माघमेला क्षेत्र में पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज द्वारा दिनांक २७.०१.२०२० को कृषि वानिकी विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र प्रमुख डा. संजय सिंह ने कृषि वानिकी की आवश्यकता एवं सम्भावनायें, विषय से लोगों को परिचित कराया साथ ही उन्होने बताया कि सघन जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में हरित क्षेत्र बढ़ाने का एक मात्र उपाय कृषि वानिकी ही है। शिविर की समन्वयक डा. कुमुद दूबे ने कृषि वानिकी प्रजाति के अन्तर्गत मीलिया डूबिया के बारे में लोगों को जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनीता तोमर द्वारा सम्बन्धित विषय पॉपलर, गम्भार आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां साझा किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आलोक यादव ने बाँस तथा सागौन के बारे में वर्णन किया तत्पश्चात् डा. अनुभा श्रीवास्तव, वैज्ञानिक ने यूकेलिप्टस तथा ऑवला के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं डा. अनीता तोमर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डा. एस.डी. शुक्ला, रतन कुमार गुप्ता, हरिओम शुक्ला, अंकुर श्रीवास्तव, अमित कुमार, अमन मिश्रा आदि के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग ४०-५० कृषकों के अतिरिक्त कार्यालय के विभिन्न परियोजनाओं के शोध छात्र, एवं विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के छात्र भी सम्मिलित रहे।

Related posts

Leave a Comment