मोदी और योगी के योजनाओं को स्मरण कराऐगें तो सभी सीटें हमारी जीत होगी-ओंकार नाथ केसरी

जनता सरकार की मुरीद है, संगठन के कार्यो को पूरा विजय का रचे इतिहास
नगर पंचायत शंकरगढ स्थानीय निकाय के विजय हेतू भाजपाईयों ने बनाई रणनीति
प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ निकाय चुनाव बूथ प्रबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के पदाधिकारियो ने नगरपंचायत निकाय चुनाव के बार्ड अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी,शक्ति केन्द्र संयोजक एवं नगर के चुनाव सम्बंधित कार्यकर्ताओं की अतिआवश्यक संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के अध्यक्षता मे सोमवार सायं 8:30 बजें से श्री राम वाटिका शंकरगढ में आयोजित की गई।
जिला प्रभारी ओंकार नाथ केशरी ने कहा बूथ को मजबूत कर हम सभी मोदी और योगी के योजनाओं को स्मरण कराते हुए पार्षदो को जिताकर पुनः नगर पंचायत अध्यक्ष बनाकर विकास रथ को निरंतर आगे बढाते रहना है। जिलाध्यक्ष विभवनाथ ने कहा जन-जन तक भाजपा की सरकार ने योजनाएं पहुचाईं जनता सरकार की मुरीद है।हम सभी संगठन के कार्यो को समय से यदि पूरे करेगें तो जीत एतिहासिक होगी विपक्ष का पूरे प्रदेश में खाता नही खुलने वाला है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की बैठक मे नगर पंचायत संयोजक जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल,नगर पंचायत समन्यवय व जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी,जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार,जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरूण सिंह, जिला आईटी संयोजक शतीश विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल,मसुरिया दीन वर्मा,गोपाल दास गुप्ता,राम खेलावन गुप्ता,सुधा गुप्ता,सुजीत केसरवानी,रोहित केसरवानी,उमा वर्मा, सलिल तिवारी,श्याम मिश्रा,करुणापति त्रिपाठी,उग्रसेन द्धिवेदी,आदेश सिंह आदि के साथ भारी संख्या मे नगर पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सिरसा,कोरांव,भारतगंज मे भी इसी प्रकार बैठक सम्मन्न हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment