लालगंज, प्रतापगढ़। मौसम के अचानक तेवर बदलते ही ठंड ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है। गुरुवार की शाम से शुरु हुयी बूंदाबांदी से लोग एकाएक ठिठुर उठे दिखे। हालांकि नगर पंचायत ने तत्परता दिखलाते गुरुवार की देर शाम से ही लोगों को ठंड़ से राहत के प्रयास तेज कर दिये। ईओ सुभाष चंद्र सिंह व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की देखरेख में नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके चौक पर अलाव का प्रबंध कराया। अलाव से राहगीर, ब्यापारी व नगर के लोग राहत में दिखे। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने शुक्रवार को कार्यदायी संस्था से मंत्रणा कर नगर पंचायत के तहसील, दीवानी, अस्पताल, बस स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के पुख्ता प्रबंध के निर्देश दिये हैं। वहीं ठंड को देखते रैन बसेरा के भी अविलंब प्रबंध किये जाने की बात कही। इधर तहसीलदार ने लेखपालों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की ब्यवस्था कराये जाने को कहा है। बूंदाबादी से गेंहू व सरसो की फसल के नुकसान से किसान चिंतित हैं। धान की भी खेतों में बहुतायत फसल को नुकसान की संभावना है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...