नारी-बारी से प्रमोद बाबू झा, प्रयागराज का इलाहाबाद संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता सदैव ही ऐतिहासिक फैसला करती आई है उक्त बातें नारी-बारी के जाने-माने समाजसेवी राघवेंद्र शुक्ला ने कहीं कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के गांवो में उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल मैं इस बार लोग ऐसे नेता को खोज रहे थे जो कि उनके दुख दर्द को जाने और उनको पहचाने इस परिपेक्ष में पूर्व सांसद और वरिष्ठ राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस प्रत्याशी बतौर इस बार आ गएहै तो लोगों में भारी उत्साह जगह है ,श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान सरकार का सबका साथ सबका विकास का फर्जी नारा जमुना पार के लोगों से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता यहां चाहे पूर्व सांसद रहे हो या वर्तमान सांसद उन्होंने छेत्र के लोगों के बीच में यही कहा कि वोट तो आपने मोदी को दिया है कि हमें दिया और वे अपने खास चहेते को ही लाभ पहुचाये, उनके इस जवाब का असर पूरी तरह से लोगों में छाया हुआ है और यही कारण है कि इस बार उज्जवल रमण सिंह को जमुना पार की जनता सांसद बतौर देखना चाह रही है,श्री शुक्ल ने कहाकि प्रधानो ने लाखो रूपया उधार लेकर गाव सभा का विकास कार्य कराया मगर भुगतान नही ,किसान मजदूर ब्यापारी अपने को लुटा पिटा महसूस कर रहे है , किसका विकास हुआ, इस चुनाव मे जनता करारा जबाब देगी, सत्ता धारी दल ने जिन्हे इस बार प्रत्यासीवनाया है वे अपने दल के लोगोको नही जान रहे तो जनता को कहा से जानेगे, श्री शुक्ल ने कहाकि यमुनापार मे शहरियो की दाल नही गलेगी
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...