शंकरगढ़ । गत शुक्रवार की आधी रात को शंकरगढ मे 17 वर्षीय किशोरी को घर के अंदर जबरन घुसकर मुंह दबानेव कार में खींच कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। परिजनों के आरोपो को सच माना जाय तो सामूहिक दुष्कर्म के बाद पांचो आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। जबकि शंकरगढ़ पुलिस इसे छेड़खानी का मामला बता रही है जबकि पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़िता अपनी बयान बता रही है फिर भी उसकी कोई सुनने का कोई तैयार नहीं है ।दुष्कर्म पीड़िता का पिता रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहता है ।जबकि इस समय शंकरगढ़ में दशहरी मेले का कार्यक्रम जोरों पर है। पीड़िता की मां मेले में अपनी दुकान लगाने के लिए चली गई थी। घटना 11 अक्टूबर की रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है। किशोरी और उसकी मां घर में अकेली थी इसकी सनी छोटू का अन्य को जानकारी थी की मां मेले में दुकान लगाने चली जाएगी इन लोगों ने मौका पाकर घर में घुसकर मुंह दबाकर उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया । पीड़िता एवं उसकी ममेरी बहन ने देर रात भतीजी ने फोन कर उसे जल्द घर वापस आने को कहा। घर आने के बाद खोजबीन शुरू की गई लेकिन वहां नहीं मिली। पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले शनि छोटू व अन्य तीन लोग की मदद से कार में खींच कर ले गए हैं। काफी खोज बिन करने के बाद पता चला की किसोरी शनि के घर के बाहर खड़ी कार में बेहोशी की हालत में मिली जिसकी सूचना डायल 112 पर दिया कुछ देर के बाद पुलिस उसे शंकरगढ़ ले गई वहां पर बेटी ने बताया कि सनी छोटू व अन्य तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया एवं नाम पता बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।परिजनो का कहना हैकि इन तीनों आरोपी को शंकरगढ़ पुलिस वचा रही हैव दबाव बना रही है की छेड़खानी का मुकदमा बनेगा या समझौता कर लो नहीं तो उल्टा मुकदमा लिख दिया जाएगा शंकरगढ़ पुलिस द्वारा पीड़िता को डराया धमकाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस का कहना है की एक आरोपी को पकड़ लिया गया है बाकी पुलिस की ग्गिरफ्त से बाहर है। देखना यह है कि शंकरगढ़ पुलिस इस मामले मे अपराधियों को संरक्षण देती है या सलाखों के पीछे डालती है यह आगे मालुम होगा
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...