एक इंसान अपने बचपन के संजोये सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं आनंद कुमार ओझा। दरअसल, आनंद आजकल खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। आनंद यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। पर ऐसा नहीं है कि उन्होंने किसी बड़े मुजरिम को पकड़ लिया है इसलिए वह सुर्खियों में हैं बल्कि वह अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। आगरा के व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखने वाले आनंद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं।आनंद बचपन से भी फिल्मों में अभिनय करना चाहते थे लेकिन पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने पुलिस ज्वाइन कर लिया। हालांकि पुलिस की नौकरी में आने से पहले आनंद सपनों की नगरी मुंबई भी गए और खूब संघर्ष किया पर कामयाबी नहीं मिली। वह विफल जरूर हुए पर हार नहीं मानी। पिता की बात को रखते हुए 2001 में यूपी पुलिस ज्वाइन किया लेकिन अभिनय में भी ध्यान दिया करते थे। साल 2005 में आनंद के सपनों को उड़ान मिली। पुलिस की नौकरी के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग का भी मौका मिल गया। उनके साथ यह संयोग तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सिक्योरिटी कॉन्वॉय में शामिल होकर वह मुंबई गए थे। वहीं उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर निर्मल पांडेय से हुई। निर्मल पांडे ने आनंद ओझा का ऑडिशन लिया और उनकी पहली फिल्म ‘प्यार करेला तूही से’ में लीड रोल का ऑफर दिया। इसके बाद से उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में कीं लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2013 में आई फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से। इस फिल्म ने आनंद ओझा की किस्मत को बदल दिया। आनंद ओझा रातों-रात स्टार बन गए। भोजपुरी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा हो चुके थे। उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। वर्तमान की बात करें तो उनके पास पांच फिल्में हैं। एक बड़े बैनर की फिल्म ‘माही’ के लिए वह यूरोप भी जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि आनंद सिर्फ सिर्फ रील लाइफ में ही हीरो है बल्कि रियल लाइफ में भी वह हीरो हैं। उन्होंने एक पुलिस वाला होने के नाते कई ऐसे काम किए हैं जो हमेशा उदाहरण के तौर पर याद किए जाएंगे। साल 2013 में ही लखनऊ में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने एक 22 साल की छाक्षा को अपहरणकर्ताओं से बचाया था। उम्मीद करते हैं आनंद फिल्मों के साथ-साथ पुलिसिया नौकरी में भी अपनी हीरोगिरी जारी रखेंगे।
Related posts
-
प्रेग्नेंसी में वेकेशन पर निकली Kiara Advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि यह जोड़ा अपने पहले... -
25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या से मौत हो... -
ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हो सकता है: जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप्रदायिक और घृणित टिप्पणियों के लिए गुमनाम लोगों को फटकार लगाने वाले...