मुविवि ने मातादीन का पूरा में लगाया योग जागरूकता शिविर
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा द्वारा गोद लिए गए गांव मातादीन का पूरा, प्रयागराज स्थित नामवर इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं महिला अध्ययन केंद्र के सहयोग से योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
समारोह में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। योग ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करता है जिससे हम सकारात्मक दिशा की ओर उन्मुख होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग के क्षेत्र में कैरियर से जुड़ी अपार संभावनाएं हैं। योग से ही अनुशासित जीवन पद्धति का विकास होता है।
कुलसचिव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा नामवर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया।
जागरूकता शिविर में योग प्रशिक्षक डॉ अमित कुमार सिंह ने योग के सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक दोनों स्वरूपों के बारे मे सविस्तार जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने योग की वर्तमान में उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला l
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एसोसिएट प्रोफेसर, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा, द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ मीरा पाल, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ सत्येंद्र बाबू, डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, सुश्री सौम्या तिवारी, पृथ्वी श्री मिश्रा, श्वेता सिंह, ओम बाबू शर्मा, चंद्रशेखर तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।