प्रयागराज। प्रयागराज के प्रसिद्ध युवा कथावाचक योगी सत्यम जी महाराज की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 12 मई से 19 मई तक उत्क्रमित मध्य विधालय देवरिया ब्राह्मण टोला, परसागढ , ब्लॉक एकमा, छपरा में होगी। कथा के पूर्व विशाल विशाल कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी। कलश यात्रा में मुख्य यजमान राकेश तिवारी और श्रीमती पुष्पा तिवारी सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। स्वामी योगी सत्यम जी महाराज ने बताया कि 12 मई से 19 मई तक कथा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होगी। कथा में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और विधायक श्रीकांत यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल होंगे। प्रसिद्ध कथा वाचक योगी सत्यम जी महाराज की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 4 जून से पुतरिया, बसई, करछना में शुरू होने जा रहे हैं। कथा की पूर्णाहुति 10 जून को होगी। कथा के आयोजक स्वामी राकेश ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 4 जून को दोपहर 3:00 बजे से शाम छह बजे तक किया गया है। कथा से पूर्व विशाल कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) सहित क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के प्रसिद्ध युवा कथावाचक स्वामी योगी सत्यम जी महाराज ने अभी तक डेढ़ सौ से अधिक श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में कथा कर चुके है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए सबसे जरूरी है कि आज हम अपने मूल संस्कृत को न भूले, ऐसे में सबसे जरूरी है श्री राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा का अधिक से अधिक आयोजन किया जाए जिसका लाभ बच्चों को और हमारे समाज को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी अभी हमारी संस्कृति में ही रच बस सके इसके लिये श्रीराम कथा और श्रीमदभागवद गीता का आयोजन होना बहुत जरूरी है। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महराज ने कहा कि युवा कथावाचक योगी सत्यम जी महराज श्रीराम कथा और श्रीमदभागवद कथा से समाज और सनातन धर्म को नयी दिशा दे रहे है जिसका लाभ आने वाली पीढियों को मिलेगा।
Related posts
-
हफ्ते में एक बार पार्टनर के साथ यौन गतिविधियों में शामिल होने से कम किए जा सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण
आज की पीढ़ी के लिए मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ा चुनौती बन गया है। तेजी से बदलती... -
एडवेंचर्स के हैं शौकीन तो हिमाचल की इस लेक को करें एक्सप्लोर, ऐसे पहुंचे यहां
आप में से अधिकतर लोग शिमला, मनाली, कसोल और कसौली जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर चुके... -
बचे हुए इडली बैटर से बनाई जा सकती हैं ये चार टेस्टी साउथ इंडियन डिशेस
इडली एक बेहद ही लाइट और टेस्टी स्नैक है, जिसे अक्सर लोग अपने नाश्ते से लेकर...