लालगोपालगंज/ प्रयागराज । माहे रमजान की शुरुआत 11 मार्च से ही हो चुकी है पर शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा पर रोजेदारों ने अल्लाह की बारगाह में नमाज अदा की इस्लाम धर्म में अल्लाह की इबादत करने के लिए शुक्रवार यानी जुमा को बेहद खास माना जाता है इस दिन मुसलमान का नमाज अदा करना जरूरी होता है खासकर रमजान के पाक महीने में पढ़ने वाले जुम्मे की विशेष अहमियत होती है रमजान को इबादत और बरकत का पाक महीना माना गया है रमजान के पहले जुमा पर रजागंज , इमामगंज, चकरावा , दानियलपुर , मुन्नुवर अली का पूरा आदि मोहल्लों की मस्जिदों में रोजेदारों ने जुमा की नमाज अता की मास्टर इरशाद हबीबी ने बताया कि इस्लाम धर्म में रोजाना पांच वक्त की नमाज अदा करना फर्ज माना गया है लेकिन जुमा की नमाज इसलिए खास मानी गई है क्योंकि हदीस शरीफ में जुमे की नमाज को लेकर कहा गया है कि, हजरत आदम अलैहिस्सलम को जुमे के दिन ही जन्नत से इस दुनिया में भेजा गया और जन्नत में उनकी वापसी भी जुमे की दिन ही हुई साथ ही इस्लाम में ऐसी मान्यता है कि जुमे की दिन अदा की गई नमाज से अल्लाह पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देते है औए रमजान माह में इसका महत्व और भी अधिक हो जाता है
वही क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चौकी प्रभारी शरद सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले के मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे।