राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज ।
महाप्रबंधक  उपेन्‍द्र चन्‍द्र जोशी के अनुमोदन से तथा मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  सतेन्‍द्र कुमार के मार्गदर्शन में उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में 13 सितंबर से राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 17 सितंबर को ”जनसंख्‍या वृद्धि समस्‍या या समाधान” विषय पर हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाणिज्‍य विभाग के  सौरभ पटेल वर्मा, वरिष्‍ठ लिपिक को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।  अर्जुन सिंह, लेखा लिपिक, लेखा विभाग को द्वितीय स्‍थान तथा  आदर्श प्रकाश वर्मा, अवर लेखा सहायक, लेखा विभाग को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। 18 सितंबर को हिंदी टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, 19 सितंबर को हिंदी टाइपिंग तथा 20 सितंबर को हिंदी आशुलिपि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्‍न विभागों के कर्मचारियों ने अत्‍यंत उत्‍साह के साथ भाग लिया।
उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 30 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 23 सितंबर को ”क्‍या सोशल मीडिया पर नियंत्रण आवश्‍यक है” विषय पर हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 24 सितंबर को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता, 25 सितंबर को  कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्‍नमंच तथा 26 सितंबर को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को सभी विभागों में टेबल ट्रेनिंग दी जाएगी। पखवाड़ा का मुख्‍य समारोह 30 सितंबर को आयोजित होगा जिसमें उत्‍तर मध्‍य रेलवे के सभी विभागों, मंडलों तथा कारखानों द्वारा राजभाषा हिंदी के कार्यों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महाप्रबंधक महोदय द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा।
वर्ष 2023 के दौरान सर्वाधिक डिक्‍टेशन  हिंदी में देने के लिए  अनुपम सक्‍सेना उप मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/खानपान एवं यात्री सेवा, डॉ. अमित मालवीय वरिष्‍ठ जनसम्पर्क अधिकारी,  संतोष बाजपेयी कार्य अध्‍ययन अधिकारी,  संजय कुमार सहायक वित्‍त सलाहकार/बजट,  जितेन्‍द्र सिंह सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्‍यालय,  रवीन्‍द्र कुमार राऊत, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/टेली/मुख्‍यालय को राजभाषा पखवाड़ा के मुख्‍य समारोह के दौरान महाप्रबंधक  द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment