जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की जनपद इकाई द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज तथा पूर्व मंत्री चौधरी अजित सिंह का 81वां जन्मदिन मनाया गया। नगर के तारापुर में स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में यह आयोजन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने केक काटा जिसके बाद उपस्थित पार्टीजनों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी साहब के स्वास्थ्य एवं निष्कन्टक दीर्घ जीवन की कामना किया। साथ ही जिलाध्यक्ष श्री ने कहा कि आज चौधरी साहब के जन्म दिवस पर हम लोगों को संकल्प करना है कि स्व. चौधरी चरण सिंह के विचारों एवं चौधरी अजित सिंह के किसानों के हित में किये गये कार्यों को गांव-गांव बैठक करके लोगों को बतायें। साथ ही उनकी समस्याओें को सुनकर पार्टी स्तर पर उनका समाधान करने का प्रयास करें। इस अवसर पर सुनील सिंह, विकास दूबे, बांके लाल शुक्ल, सुनील दुबे, नागेन्द्र यादव, श्वेतान्शु सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...