प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में कुल 275 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में ”यूरेका फोब्र्स लि.“ द्वारा 05 अभ्यर्थी, ”जी 4 एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा.लि“ द्वारा 15 अभ्यर्थी, ”मेक आर्गेनिक इण्डिया“ द्वारा 30 अभ्यर्थी, ”भारतीय जीवन बीमा निगम“ द्वारा 09 तथा ”न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्यूशन“ द्वारा 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार रोजगार मेले में कुल 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रयागराज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक सेवायोजन आर.एस भारतीय ने की एवं ए.के भारती उप प्रमुख, यूईंबी, प्रयागराज ने आये कम्पनी प्रतिनिधि एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया।