लंदन की सड़कों पर डांस कर जन्मदिन का जश्न मनाते दिखे सौरव गांगुली

भारतीय पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली इस समय लंदन में अपनी पत्नी और बेटी के साथ हैं। वहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में गांगुली अपनी पत्नी और बेटी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहां मौजूद कई लोगों ने गांगुली के डांस मूव का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी दादा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। सचिन ने लिखा कि वह अपने बैटिंग पार्टनर का जन्मदिन अपने जीवन साथी के साथ मना रहे हैं।

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा लहराना सीखा साथ ही युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताने की आदत भी उन्हीं से ही बाकी कप्तानों ने सीखी।

गांगुली को उनके क्रिकेट करियर के दौरान ‘गॉड ऑफ ऑफसाइड’, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘बंगाल टाइगर’ और ‘दादा’ जैसे नाम दिए थे। सौरव गांगुली ने जनवरी 1992 में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद 16 साल तक भारत की सेवा की। सौरव गांगुली को अपने एटीट्यूट प्रॉब्लम की वजह से डेब्यू के लगभग 4 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा। बाद में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए 1996 में चुना गया। गांगुली के असल करियर की शुरुआत 1996 में हुई, जब उन्होंने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक बनाया। वहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए। वहीं, 311 वनडे में उनके नाम 11363 रन हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक लगाए। सौरव गांगुली ने 1999 से 2005 तक वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। 146 मैचों में बतौर कप्तान गांगुली की टीम ने 76 मैच जीते और 65 में हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों में रिजल्ट नहीं आया। सौरव गांगुली ने 2000 से 2005 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। 21 मैचों में कप्तान रहते हुए गांगुली को 21 मैचों में जीत और 13 में हार मिली, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे। सौरव गांगुली ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट लिए थे।

Related posts

Leave a Comment