लखीमपुर खीरी कांड में एसआइटी रिपोर्ट को लेकर सवालों में घिरे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सियासी जंग ठन गई है। सत्तापक्ष की ओर से मिश्रा को नहीं हटाने का संकेत दिए जाने से उद्वेलित विपक्ष ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में सरकार की घेरेबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हमले की अगुआई करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असंसदीय शब्द कहा, जिसे कार्यवाही से हटा दिया गया। राज्यसभा में तमाम विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 12 सांसदों के निलंबन के साथ लखीमपुर कांड को लेकर हंगामा करते हुए सदन को ठप कराया। जबकि सरकारी सूत्रों के अनुसार टेनी का उस घटना से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है। ऐसे में विपक्ष का विरोध केवल अवरोध के लिए है।लोकसभा में राहुल गांधी ने प्रश्नकाल शुरू होते ही एमएसएमई से जुड़े अपने सवाल को पूछने से पहले उत्तर प्रदेश की एसआइटी की रिपोर्ट में लखीमपुर कांड को सुनियोजित बताए जाने की बात उठाते हुए इस पर बोलने की इजाजत मांगी। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें केवल अपने सूचीबद्ध सवाल पूछने के लिए कहा तो इस पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने वेल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया। गृह राज्यमंत्री को कठघरे में खड़ा करने के प्रयासों का भाजपा सांसदों ने विरोध किया और दोनों तरफ से शोर-गुल होने लगा।हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा कि मंत्री ने किसानों को मारा है और षड्यंत्र करते हुए इस कांड को अंजाम दिया है। इसमें मंत्री की भागीदारी है। इसलिए मंत्री को सरकार से निकाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने एतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस के सदस्य वेल में हैं और ऐसे में राहुल गांधी को बोलने की इजाजत कैसे दी जा सकती है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जारी वाकयुद्ध के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों से बदसुलूकी का मामला भी उठाया। दोनों पक्षों के बीच शोरगुल तेज होते देख स्पीकर ने राहुल के सवाल को छोड़ अगले प्रश्न को ले लिया। मगर विपक्ष के आक्रामक तेवरों को भांपते हुए सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इस हंगामे के दौरान वेल में कांग्रेस, द्रमुक, राकांपा, वामदलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी शामिल हुए।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...