प्रयागराज ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री, लोकसभा सदस्य रवि शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया की अब लोकसभा चुनाव की घड़ी बिल्कुल नजदीक आ चुकी है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से जुटना होगा. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने का कार्य गंभीरता से किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है इसके लिए.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाएं
रवि शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाकर अधिक से अधिक फॉलोअर्स बढ़ाएं . अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज उनके सोशल मीडिया एकाउंट को लाखों लोग फॉलो करते हैं. इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सोशल मीडिया को सशक्त माध्यम के रूप में अपनाना होगा लोकसभा चुनाव के दौरान. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा भी की कितने लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर(x) कू(koo) पर हैं जिसपर अधिसंख्य कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
पुराने बुजुर्ग जनसंघ के कार्यकर्ताओं से भी मिलने का कार्यक्रम बनाएं
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज भाजपा का जो वैभव दिख रहा है वो जनसंघ के पुराने बुजुर्ग कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है. वर्तमान पीढ़ी को चाहिए की उनसे भी सद्भावपूर्ण संवाद कायम रखें. उन्हें नहीं लगना चाहिए की पार्टी उन्हें भूल गई है. लोकसभा चुनाव अभियान में इस कार्यक्रम को भी प्रमुखता से रखें.
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
रविशंकर प्रसाद ने आजाद पार्क जाकर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नवीन शुक्ला, विवेक मिश्रा, आनंद जायसवाल, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहे