प्रयागराज, वैश्विक महामारी कोबिड-19 से आज पूरा विश्व मुशीबत में है।देश में लॉक डाउन के चलते लोगों को खाने की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो गया है।देश के विभिन्न शहरों में रहकर जीवन गुजार रहे प्रवासी भारतीय आज अपने गांव की तरफ भाग रहे हैं,सबका यही उद्देश्य है कि जान है तो जहांन है।उत्तर प्रदेश मे बड़ी तादात में प्रवासी भारतीय अपने घर को लौट रहे हैं।पैदल,साधन या फिर येन- केन-प्रकारेण लोग पलायन कर रहे हैं।विष्णु कांत पाण्डेय प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस ने मुम्बई, गुजरात, अहमदाबाद की तरफ से आ रहे प्रवासियों को जिनके पैरों मे जूता-चप्पल नही थे उनको चप्पल और जो छोटे बच्चो को बिस्कुट, चिप्स दिया।श्री पाण्डेय ने कहा कि 35-40डिग्री तापमान मे नंगे पाँव चलना बहुत मुश्किल है परन्तु मजबूरी कुछ भी करवा सकती है।आज लोग जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं इस चिलचिलाती धूप में लोग कई दिनों से भूखे प्यासे अपने गांव पहुँचने के लिए निकल पडे हैं।ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सब सुरक्षित घर पहुँचे।मदद करने वालों में मंटू और शिवम शामिल रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...