वाराणसी-इन्दौर एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नई गाड़ी वाराणसी-इन्दौर एक्सप्रेस 82401-02 तथा 82403-04 का संचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि रेल प्रशासन (आईआरसीटीसी) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नई गाड़ी सं. 82401-02 वाराणसी-इन्दौर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन 20 व 21 फरवरी से संचालित होगी। जो वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल होते हुए जायेगी। इसी प्रकार गाड़ी 82403-04 वाराणसी-इन्दौर एक्सप्रेस साप्ताहिक 23 व 24 फरवरी से संचालित होगी। जो वाया वाराणसी-जंघई- इलाहाबाद-कानपुर सेंट्रल होकर जायेगी। इस गाड़ी संरचना में एसएलआर के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 15, भोजनयान एक सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
इस नई गाड़ी के संचालन के कारण गाड़ी 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के इलाहाबाद स्टेशन से संशोधित शेड्यूल प्रस्थान समय 2.25-2.35 के स्थान पर 2.10-2.20 होगा।

Related posts

Leave a Comment