भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के संबंधों पर भी काफी बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जयशंकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान स्टीव वॉ से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में स्टीव वॉ जयशंकर को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जयशंकर ने स्टीव वॉ को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की फ्रेम गिफ्ट की। जयशंकर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले कई बंधनों में से एक है। मैंने लीजेंड स्टीव वॉ से मिलने के लिए समय निकाला और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनसे मुलाकात की। मैंने क्रिकेट और अन्य विषयों पर भारत के लिए उनकी हार्दिक भावनाओं की सराहना की। विशेष रूप से सचिन तेंदुलकर के साथ उनके अनुभवों का भी आनंद दिया।सोमवार को जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात की थी और उन्हें विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया था। रिचर्ड ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- कैनबरा में जयशंकर की मेजबानी करके खुशी हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को कई चीजें बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। आज उन्होंने मुझे दिग्गज विराट कोहली द्वारा साइन किया गया बल्ला गिफ्ट के तौर पर देकर चौंका दिया।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...