विधानसभा में अखिलेश के बगल में बैठेंगे शिवपाल

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद एकजुट हुआ सैफई कुनबा अब पार्टी को मजबूत करने में जुट गया है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में दूर हुई चाचा-भतीजे की तल्खी के बाद सपा अध्यक्ष ने चाचा शिवपाल यादव को हाल ही में राष्ट्रीय महासचिव बनाया था। अब उन्हें विधानसभा में अपने बगल की सीट पर बैठाने की तैयारी कर रहे हैं।

शिवपाल यादव जिले-जिले घूमकर सपा को मजबूत करने के साथ ही भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। अब अखिलेश ने अपने चाचा की आवाज विधानसभा में और बुलंद करने के लिए उन्हें आगे की पंक्ति में बैठाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार शिवपाल को आजम खां की सीट मिल सकती है। आजम की सदस्यता रद होने के कारण उनकी सीट रिक्त हो गई है।अखिलेश इससे पहले भी शिवपाल की कुर्सी बदलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिख चुके हैं, हालांकि उस समय उन्हें आगे की सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। अब पार्टी के लिए आवंटित आगे की सीटों में से अखिलेश अपने चाचा को आजम खां वाली सीट पर बैठा सकते हैं। आगे की सीट में अभी अखिलेश के अलावा अवधेश प्रसाद और लालजी वर्मा भी बैठते हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय व ओम प्रकाश दूसरी पंक्ति में बैठते हैं।

Related posts

Leave a Comment