दिग्गज एबी डीविलियर्स ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में विराट कोहली पंसद नहीं थे और आईपीएल में आरसीबी में मिलने के बाद ही वे उनके दोस्त बने। डी विलियर्स ने ये खुलासा विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद किया। कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगाया। डी विलियर्स ने बताया कि वह कोहली को उनके कॉम्पिटेटिव रैवेये की वजह से पंद नहीं करते थे क्योंकि वह भी वैसे ही थे।
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि कोहली एक कठिन प्रतिद्वंद्वी थे और उनके खिलाफ खेलना उनके लिए कठिन था क्योंकि वे बहुत तीव्रता से प्रतिस्पर्धा करते थे।
आईसीसी से एबी डीविलियर्स ने कहा कि, विराट मेरा क्रिकेट वाला भाई है। जब मैंने उसे जाना, तब मैं उसे धीरे-धीरे काफी पसंद करने लगा। उसके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है। तो जब मैं उसे नहीं जानता था तब मैं उसे पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह बहुत बेहतरीन व प्रतिस्पर्धी था। वह बिल्कुल मेरी ही तरह था। मैं भी फील्ड पर बहुत प्रतिस्पर्धी होता था। हमें जीतना बहुत पसंद है और हमें टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देना बेहद पसंद है।
उन्होंने कहा कि, अगर कोई हमें चैलेंज करता है, तो हमारा आक्रामक रवैया निकलकर सामने आता है। फिर मैंने विराट कोहली को आरसीबी में खेलते हुए जाना। हम फैमिली फ्रेंड्स बन गए। हम भाई की तरह बन गए। जब हम साथ खेलते थे, तो एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते थे। उसके साथ बिताए एक-एक पल को मैं इंजॉय करता हूं।