पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मुकाबले में कप्तानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 1000 रन पूरे कर लिए और भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ा। इस मैच में बाबर आजम ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत मिली। बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान में बतौर कप्तान अपने 1000 रन पूरे किए और उन्होंने ये कमाल सिर्फ 26 पारियों में किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपनी 30 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। बाबर आजम अब उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं।
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बतौर कप्तान 13वीं बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली और विराट कोहली की बराबरी कर ली। विराट ने भी इतनी ही बार T20I में ये कमाल किया है।
T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले टाप बल्लेबाज-
13 – बाबर आजम
13 – विराट कोहली
11 – आरोन फिंच
11 – केन विलियमसन
9 – इयोन मोर्गन
8 – फाफ डुप्लेसिस