प्रयागराज। परिवार कल्याण केन्द्र ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ प्रयागराज में विश्व क्षयरोग रोग दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप केंद्र के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी तथा महिलाओं सहित को 110 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर कौशल किशोर महानिरीक्षक चिकित्सा व डॉक्टर तेजा नाम चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0जी0 द्वारा व्याख्यान दिया गया व्याख्यान में जानकारी दी गई कि कुछ मरीज जिन्हें यह बीमारी हो जाती है वह अपना इलाज नियमित न लेकर कुछ महीने लेते हैं तथा आराम महसूस होने पर उसे छोड़ देते हैं दुबारा से बीमार होने पर वह स्वयं वही इलाज कुछ दिनों के लिए फिर से कर लेते हैं तथा आराम मिलने पर छोड़ देते हैं वही प्रक्रिया चलाते रहते हैं तथा एक दिन ऐसा आता है कि वह दवाएं निष्क्रिय हो जाती है तथा अंत में जीवन को हाथ धोना पड़ता है अतः जिस किसी को यह बीमारी होती है वह डॉक्टर से संपर्क नियमित अवधि तक जरुर उसका इलाज जरूर करें तथा अपना समय समय पर जांच कराते रहे डॉक्टर की सलाह से ही दवाई लें अपनी मर्जी से नहीं ।अब यह बीमारी असाध्य नहीं है केवल वही मरीज अपना जीवन समाप्त करते हैं जो अपनी मर्जी से इलाज बंद कर देते हैं जिससे बीमारी के कीटाणु पूर्णतया समाप्त नहीं होते सभी लोगों को यह बताया गया कि अपने चारों तरफ एरिया साफ-सुथरा रखें तथा जगह-जगह पर न थूंके, जिस किसी में इस बीमारी का लक्षण दिखे जैसे खांसी, शाम के समय बुखार हो भूंख न लगना तथा वजन कम होना महसूस होने लगे तो तुरंत डॉक्टर संपर्क कर अपनी जांच कराएं और बीमारी पाने जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित अवधि तक उपचार लें तभी इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...