प्रयागराज । विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नबर 2022) के अवसर पर राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय, संस्कृति विभाग, प्रयागराज एवं प्राचीन इतिहास विभाग सी. एम. पी. डिग्री कॉलेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पाण्डुलिपियों में प्रयाग / इलाहाबाद विषयक दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी का उद्घाटन इलाहाबाद विश्व विद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे पाण्डुलिपियों के बारे में बताते हुये कुलपति ने कहा कि अपने अतीत को जानने के लिये पाण्डुलिपियाँ आवश्यक हैं। पाण्डुलिपियाँ अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं । सी०एम० पी० महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी का आयोजन अत्यन्त सराहनीय है। ए. डी.जी प्रयागराज प्रेम प्रकाश (आई०पी०एस०) ने अपने उद्बोधन में बताया कि पाण्डुलिपियों की एक निश्चित आयु है। अतः इन पाण्डुलिपियों का सम्यक संरक्षण आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय खरे ने कहा कि महा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी से छात्र/ छात्राओं को अत्यन्त लाभ होगा। कार्यक्रम में पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, हरिश्चन्द्र दुबे, डॉ शाकिरा तलत, विकास यादव’, अजय कुमार, मो0 शफीक तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा समस्त संघटक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक गण एवं छात्र / छात्राएं उपस्थित रहेl
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...