नवाबगंज स्थित रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय वा आर डी कान्वेंट इण्टर कॉलेज द्वारा 16 यूपी वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर के कमान अधिकारी ले.कर्नल निशांत बरियार के आदेशानुसार वा नायब सूबेदार सतीश कुमार वा ट्रेनिंग एन.सी.ओ.हवलदार रामास्वामी के मार्गदर्शन में के विश्व नदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सीटीओ स्वदेश सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एनसीसी के कैडेट्स से हिस्सा लिया। इस दौरान एनसीसी प्रभारी सोनू केसरवानी ने कहा कि जल ही जीवन है इस वाक्य को हमें स्मरण करते हुए अपनी नदियों को स्वच्छ रखना होगा। सीटीओ सुमन पटेल ने ने कैडेटों को नदियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं वर्षभर इस कार्य को ईमानदारी से करना होगा।इस अवसर पर ब्यायज केयर इंस्ट्रक्टर चंदन कुमार, सपना, शनि, अंडर अफसर तनवीर, अंडर अफसर ज्ञान सिंह पटेल,अनामिका, नितिन, वैशाली सहित समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...