भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बार उनके चर्चाओं में आने का कारण उनकी पत्नी पूजा पाबरी हैं, जिन्होंने अपनी किताब में पति की क्रिकेटिंग लाइफ से जुड़े कुछ अहम किस्सों और वाकियों को साझा किया है। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर हुए दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है। उन्हें आखिरी बार भारत के लिए जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते देखा गया था। तब से वह टीम से बाहर हैं। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं। इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है।
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
