प्रतापगढ़। देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में शुक्रवार को बलिदान यात्रा निकाली गई। स्वामी बाबा नरेंद्र ओझा की अगुवाई में वैलेंटाइन डे पर निकाली गई शहीद स्मृति यात्रा में अधिवक्ता, व्यापारी के साथ युवाओं की खास भागीदारी रही। कन्याओं का पूजन करने के पश्चात रानीगंज अजगरा से लालगंज तक निकाली गई बलिदान यात्रा के जरिए पुलवामा हमले में शहदात देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। लीलापुर, सगरा सुंदरपुर, लालगंज आदि बाजारों में बलिदान यात्रा पर पुष्पवर्षा कर लोगों में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। रास्ते में जगह जगह युवाओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के गगन भेदी नारों के कार्यक्रम को अपना सहयोग दिया। बलिदान यात्रा लालगंज पहुंची तो व्यापारियों व नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं तसहील परिसर के समीप अधिवक्ताओं का हुजूम भी पूरे जोश के साथ बलिदान यात्रा पर पुष्पवर्षा करता दिखा। बलिदान यात्रा के संयोजक स्वामी नरेंद्र ओझा ने कहा कि देश के शहीदों की शहादत पर सभी को गर्व है। उन्होने कहा कि अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति इसलिए दे दी कि देश का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। इस मौके पर निर्झर प्रतापगढ़ी, राहुल द्विवेदी, अनुराग पांडेय, विक्की पांडेय, अनुराग पांडेय, जय कौशल, राजा शुक्ला, श्याम शुक्ल, ललित तिवारी, संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...