प्रयागराज।
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भाषण, गायन,कविता पाठ के माध्यम से अपने शिक्षक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस पर्व के अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई,जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा एक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के लिए ‘थैंक यू कार्ड’ बनाया तो वहीं कक्षा दो के बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापन कड़ी की गतिविधि प्रस्तुत की ,तथा कक्षा तीन के बच्चों ने टीचर्स के लिए “क्राउन बनाकर सप्रेम भेंट किया। कक्षा चार के बच्चों ने रंग बिरंगे ,आकर्षक पुस्तक चिन्ह बनाकर अपने शिक्षिकाओं को समर्पित किया तो वहीं कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने हम आपकी प्रशंसा करते हैं विषय पर आधारित अपने विचार व्यक्त किए ।कक्षा 6 के बच्चों ने शिक्षक की प्रिय वस्तुओं पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने ‘थम्स अप हेड डाउन ‘खेल के जरिए अपनी प्रतिभाओं को व्यक्त करते हुए आकर्षक खेल खेले, वहीं कक्षा 8 और 11,12 के विद्यार्थियों ने अंत्याक्षरी का आयोजन करके पूरे कक्षा का वातावरण संगीतमय बना दिया। कक्षा 9 के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों से अपनी प्रतिभा कौशल को अभिव्यक्त किया तथा कक्षा 10 के विद्यार्थी ‘ आई एम कलाम ‘लघु फीचर फिल्म देखकर बड़े प्रभावित हुए।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों की अपने शिक्षक के प्रति अप्रतिम प्रेम और सम्मान स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पतंजलि स्कूल समूह की सचिव श्रीमती डॉ कृष्णा गुप्ता ने बच्चों द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की और शिक्षक के प्रति अपने मन में सदैव प्रेम, सम्मान, कृतज्ञता रखने का संदेश दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना डे ने शिक्षक दिवस पर आयोजित गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और साथ ही साथ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की संकल्पना ,साज सज्जा, परिधान, सामूहिक नृत्य ,सामूहिक गीत आदि की सराहना की और विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।