शिखर धवन ने गुरुग्राम में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। उन्होंने गुरुग्राम में करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा है। रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक कंपनी सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक धवन ने गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर 6.040 स्क्वायर फीट का आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। बताया जा रहा है कि इस फ्लैट की कीमत 65.61 करोड़ है वहीं 3.28 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी जुड़ने से इसकी 68.89 करोड़ रुपये हो गई है।

धवन ने ये प्रॉपर्टी DLF के द डाहलियस में ली है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 54 में स्थित है। जारी हुई डॉक्टूमेंट के अनुसार ट्रांजेक्शन 4 फरवरी, 2025 को की गई थी। इस आलीशान अपार्टमेंट के साथ उन्हें 5 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मिली है। ऑफिशियल डॉक्यूमेंट अनुसार भारतीय क्रिकेटर ने ये आपर्टमेंट 1.08 लाख रुपये प्रति स्कावयर फीट के रेट से खरीदा है। डीएलएफ कह चुका है कि उसने अपने द डाहलियस प्रोजेक्ट में अब तक 173 अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिए हैं।

बता दें कि, पिछले साल अगस्त में शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मट को अलविदा कह दिया था। वो अब आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोफी शाइन के साथ कई बार देखा जा चुका है। दोनों लव बर्ड्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखऱ धवन ने साल 2015 में करीब 7.5 लाख यूएस डॉलर्स की भारी कीमत से ऑस्ट्रेलिया में घर खरीदा था। वहीं दिल्ली में भी उनका आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।

Related posts

Leave a Comment