प्रयागराज: शुआट्स फुटबॉल खेल मैदान में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेड हाउस और येलो हाउस के बीच खेला गया। येलो हाउस ने रेड हाउस को 3-0 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। पिंक हाउस को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एथलेटिक्स समिति के अध्यक्ष डॉ. सी जे वेस्ले और सचिव डॉ. सुनीता बी जॉन ने इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन के लिए श्री अजय कुमार (फुटबॉल प्रभारी) को बधाई दी। एथलेटिक्स समिति के अध्यक्ष ने मैच रेफरी श्री तनवीर अहमद को भी धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि डॉ. सी जे वेस्ले, अपर कुलसचिव का स्वागत डॉ. (श्रीमती) सुनीता बी जॉन ने किया। मुख्य अतिथि ने ईश्वर से प्रार्थना की कि विश्वविद्यालय में अच्छे दिन आएं और खेल प्रतियोगिताएं उच्च प्रेरणा के साथ आयोजित की जाएं। उन्होंने फाइनल मैच के समापन समारोह के अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट का खिताब येलो हाउस ने जीता। टूर्नामेंट के होनहार खिलाड़ी अमोन (रेड हाउस) रहे। दाहुन और हिमांशी जैसवार को प्रशंसा चिन्ह दिया गया। रिपोर्टिंग राकेश साहू (सहायक प्रोफेसर) द्वारा की गई। पुरस्कार वितरण के समय श्री विजू जॉन, डॉ. गौरव यादव, श्री मोहम्मद मजीद, डॉ. गौरव यादव, श्री फैसल, श्री गौरव सुमन और शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी श्री आशीष मैसी, श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ दीप्ति जोशी, श्री नरेश कन्नोजिया, श्री प्रवीण राय, श्री बिपिन सिंह और छात्र उपस्थित थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...