श्रीलंका ने भारत की तरफ से दी गई ऋण सहायता की मदद से देश के तमिल बहुल जाफना जिले को राजधानी कोलंबो से जोड़ने वाली लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू की है। श्रीलंका की परिवहन मंत्री ने महामारी के बीच सहयोग जारी रखने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। इंटरसिटी ट्रेन सेवा की शुरुआत रविवार को कोलंबो के माउंट लाविनिया उपनगर से उत्तर में जाफना के कांकेसंथुराई तटीय उपनगर तक के लिए हुई।दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 386 किलोमीटर है। श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसे भारत-श्रीलंका संबंधों में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूती दी गई!! उत्तरी प्रांत के लिए आज शुरू की गई ट्रेन सेवा श्रीलंका के साथ भारत की विकास साझेदारी के दो प्रमुख स्तंभों को दर्शाती है। ये हैं बुनियादी ढांचा विकास और देशव्यापी दृष्टि।’भारत ने ऋण सुविधा के तहत श्रीलंका को एसी डीजल मल्टीपल यूनिट (एसी डीएमयू) दी थी। श्रीलंका की परिवहन मंत्री पवित्रा वन्नियाराच्ची ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद ट्रेन में यात्रा की। भारत के उप उच्चायुक्त विनोद के. जैकब ने कोलंबो फोर्ट स्टेशन पर उनका स्वागत किया। जैकब ने कहा, ‘यह ट्रेन सेवा लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी और दोनों देशों के बीच परस्पर लाभकारी सहयोग पर बल देगी।
Related posts
-
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने पर ये ब्रांड्स दे रहे शानदार डिस्काउंट
अक्षय तृतीया का मौका आने वाला है जो कि हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता... -
सही ट्रैक पर है भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने दी खास जानकारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हर स्तर... -
विदेशी खरीदारों की 2 साल की रिकॉर्ड खरीदारी से भारतीय बाजारों ने आतंकवाद और टैरिफ तनाव को मात दी
अमेरिकी व्यापार समझौते, आकर्षक कंपनी मूल्यांकन और वैश्विक तनाव के बीच भारत की स्थिरता की उम्मीदों...