लालगोपालगंज । शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी दोपहर सरस्वती पुरम श्रृंगवेरपुर गेस्ट हाउस पहुंचे। सरस्वती पुरम में पौधरोपण कार्यक्रम और त्रिपाठी बिल्डिंग मटेरियल शॉप का उद्घाटन न्यायमूर्ति ने किया। न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण मुरारी ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। हमे प्रतिदिन अच्छे कार्यो में लिप्त रहना चाहिए। इस दौरान न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी सर्वोच्च न्यायालय की पत्नी , रूपम श्रीवास्तव तिरंगा फहराया व न्यायमूर्ति फीता काटकर कर ब्लाक प्रमुख श्रृंगवेरपुर धाम कल्पना पांडे, मनोज पांडे दूधनाथ पटेल ,अतुल जी महाराज ,आयोजक इंद्र नारायण त्रिपाठी ,रंजीत त्रिपाठी ,आशीष त्रिपाठी, कुलदीप नारायण ,उदय नारायण, करुणेश गिरीश नारायण ,अटल त्रिपाठी,राजेश ,गन्नू रवि शुक्ला राहुल पांडे आलोक तिवारी राज त्रिपाठी कृष्णमणि पांडे कमलेश तिवारी प्रशांत शुक्ला चक्रधर लालचंद में रामचंद्र शुक्ला पप्पू शुक्ला प्रदीप समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...