प्रयागराज !करनाईपुर, स्थानीय थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासी दूधनाथ पुत्र रामदुलार ने अपने सगे जीजा अनिलेश कुमार पुत्र राम अभिलाख निवासी नसीरपुर उर्फ जलालपुर थाना सोरांव से पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर दो लाख रुपए 4 वर्ष पहले लिया था। जिसको आज तक उसने वापस नहीं किया। अनिलेश कुमार जब अपनी पत्नी को बुलाने रामगढ़ कोठारी अपने ससुराल गया। तो उसने अपने ससुर रामदुलार से पैसे का जिक्र किया। तो पैसा लौटाने के नाम पर अनिलेश का साला दूधनाथ व साली रेशमा, सीमा व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर गाली गुप्ता देते हुए अनिलेश को पीट दिया तथा धमकी भी दिया। कि अब यदि तुमने पैसे के विषय में पूछताछ की। तो तुम्हारे ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगा। इस घटना की लिखित तहरीर अनिलेश कुमार ने थाना बहरिया में दी।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...