प्रयागराज 28 जनवरी,2022। शहर पश्चिमी में पांच वर्ष पूर्व गुंडे माफियाओं का राज था। भोलीभाली सभ्रांत जनता अराजकता पूर्ण वातावरण से भयाक्रांत थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में मैने अपनी जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है और माफिया राज का अंत कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है
उक्त बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से पुनः पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर निज निवास राजापुर प्रयागराज में पत्रकारों के सवाल पिछले विधानसभा चुनाव में आपने अपने को मोदी जी का एक्सपेरीमेंटल बॉय बताया था उस भूमिका में आप कितना सफल रहे ? का जवाब देते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों से शहर पश्चिमी की जनता वंचित रह जाती थी। जिसे पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिला और क्षेत्र का व्यापक विकास हुआ और आगे भी होगा।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगी जी कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में अराजकता का पर्याय बने गुंडे माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर जनता को दहशत में मुक्ति दिलाई गई और उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास और खेलकूद के लिए स्टेडियम बनाया जा रहा है। गुंडे माफियाओं से मुक्ति के बाद आज क्षेत्र के नागरिक भयमुक्त वातावरण में चैन की नींद सो रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में माफिया अतीक अहमद फैक्टर के सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल है जनता अमन चैन से रह रही है और बदले माहौल से खुश है जनता पिछले कई वर्षों से ऐसे माहौल की प्रतीक्षा कर रही थी और क्षेत्र बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुआ है। ऐसे में अतीक अहमद निश्चित तौर पर एक फैक्टर बन जाता है। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अतीक अहमद तो ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं तो क्या वह इस बार भी ऐसा करेंगें ? इस पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वह फिर ध्रुवीकरण की राजनीति करेंगें और इस चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी केवल अतीक अहमद का मुखौटा बनकर चुनाव लड़ेगा l इसी कारण माफिया ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है। ताकि वो आसानी से मतों का ध्रुवीकरण करा सके।