समाधान दिवस मे उन्नींस शिकायतों मे से पांच का निस्तारण

 प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस मे लालगंज व उदयपुर थानों मे उन्नींस मे से पांच शिकायतों का अफसरों ने त्वरित निस्तारण किया। कोतवाली परिसर मे हुये समाधान दिवस मे ज्यादातर मामले जमीनी विवाद के दिखे। लालगंज मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने शिकायतो की सुनवाई करते हुए राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस मे मारपीट के छुटपुट मामलो मे तीन पीडितो की एनसीआर दर्ज की गई। समाधान दिवस का संयोजन कोतवाल राकेश भारती ने किया। इस मौके पर रामचंद्र त्रिपाठी, धनंजय सिंह, राजेश सिंह, अवधेश आदि रहे। इधर उदयपुर मे एसडीएम बीके प्रसाद ने शिकायतो की सुनवाई की। एसडीएम ने शिकायतों के समाधान कराये जाने मे गठित टीमो को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिये। यहां आठ शिकायतो मे से दो का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस का संयोजन कोतवाल सुभाष यादव ने किया। 

Related posts

Leave a Comment