प्रयागराज। प्रदेश सरकार बार बार आंगनवाडियो मानदेय बढ़ाने को लेकर एलान करने के बाद भी फूटी कौड़ी न देने से नाराज आंगनवाड़ी और सहायिकाओं ने गुरुवार को संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सैकड़ों की संख्या में सिविल लाइंस पत्थर गिरजा घर के पास धरना स्थल पर पहुंच कर आंगनवाड़ी वा सहायिका एसोसिएशन के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा और जिला संरक्षक मौजी लाल रावत के प्रदेश प्रभारी श्याम सूरत पांडेय और जिला अध्यक्ष सुशीला देवी के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकालते हुए जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम के द्वारा प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजकर वादा याद दिलाए । इस दौरान वक्ताओं ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है वह अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पा रहे है यदि समय रहते आंगनवाडियों का मानदेय सरकार के वादे के मुताबिक सम्मान जनक नही बढ़ाया गया तो विधान सभा चुनाव में उनको जरूर सबक सिखाएंगे। इस मौके आंगनवाड़ी शुरूर फातिमा,मनोज दुबे,कंचन लता,सरिता,विभा,राज कुमारी,अर्चना,राधा, शशी,शिव देवी,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...