प्रयागराज ।
महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार के प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर मध्य रेलवे राजभाषा के प्रयोग प्रसार के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियाँ हासिल कर रही है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, इलाहाबाद द्वारा प्रयागराज नगर स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में हिंदी में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यह पुरस्कार सतेन्द्र कुमार, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष एवं मुख्य आयकर आयुक्त सुश्री मोना मोहन्ती से यह पुरस्कार ग्रहण किया। उललेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से महाप्रबंधक कार्यालय उत्तर मध्य रेलवे को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का प्रथम पुरस्कार मिलता रहा है। महाप्रबंधक कार्यालय को इस वर्ष रेल मंत्री राजभाषा ट्राफी से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार ने महाप्रबंधक को उक्त ट्राफी और प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है और आगे भी राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग जारी रखने के निर्देश दिए हैं।