प्रयागराज।फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल सोमवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि सांसद केशरी देवी पटेल ने सबसे पहले बेनी माधव मंडल में निराला जी की मूर्ति स्थल पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया तथा अपने हाथों से निराला जी मूर्ति को भी साफ किया तथा उसके पश्चात बड़े हनुमानजी के पास जगदीश भगवान मन्दिर पर निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन कर शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं को निःशुल्क पानी उपलब्ध हो इससे बड़ा पुण्य कोई कार्य नहीं हो सकता उसके बाद परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन तेज गति से कदापि न चलाए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाऐं तथा बाईं तरफ से कभी भी ओवर टेक न करें सांसद ने यातायात विभाग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भरत निषाद मंडल अध्यक्ष राजेश पाठक उपाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद,लाल जी यादव,मनोज शर्मा,विजय दुबे,भानू सिंह,सरदार पतविन्दर सिंह,श्वेता श्रीवास्तव, वीरू सोनकर,विजय पटेल,चन्द्रिका पटेल आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...