कुण्डा(प्रतापगढ़) कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किये जाने के बाद बाजारों में खाद्य पदार्थ एवं अन्य जरूरी सामानो की कोई कमी न होने पाए। इसी को लेकर शनिवार को कौशाम्बी सांसद, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय आचार समिति के चेयरमैन विनोद सोनकर ने प्रयागराज मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडी सचिव रेनू वर्मा से मंडी में साफ – सफाई के साथ पूरी मंडी को सिनेटाइज किया जाए। मंडी में काम करने वाले सभी लोगो को ग्लब्स, माक्स उपलब्ध कराया जाए। मंडी के आढ़तियों का पास बनाया जाए जिससे उनको सामान लाने में कोई परेशानी न हो। जब समय से मंडी में सामान उपलब्ध रहेगा तो यहाँ से छोटी बाजारों में सामान उपलब्ध रहेगा। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि मंडी में आने वाले सभी व्यापारी एवं ग्राहक भी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सोसल डिस्टेंस बिगड़ने न पाएं। क्योंकि कोरोना वायरस एक दूसरे से ही फैलता है। इसलिए हमें पूरा ध्यान रखना है कि पूरी सजगता के साथ इस बीमारी को देश से भगाना है। इस दौरान जनार्दन मिश्र, जज कुमार, कमलेश सोनकर, मनीष द्विवेदी एवं सन्तोष सोनकर उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...