प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद पिछले कई वर्षों से हर क्षेत्र में अपनी अतुलनीय सेवाओं के लिए कृत संकल्पित है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो सामाजिक सेवा का क्षेत्र हो या फिर कोरोना महामारी में जागरूकता फैलानी हो।सभी में रोटेरियन सबसे आगे हैं।यह बातें मुख्य अतिथि के रूप में सी आई एस एफ के उपमहानिरीक्षक सरोज मल्लिक ने सिविल लाइंस स्थित गोल्डेन ऐप्पल होटल में कही।मौका था रोटरी इलाहाबाद द्वारा आयोजित वोकेशनल अवार्ड सेरेमनी का।इस बार शिक्षा, चिकित्सा, खेल कूद पत्रकारिता, समाजसेवा तथा विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ज्योति दुबे,रविंद्र नाथ,आशीष,रितेश शुक्ला, डॉ लीना सिंह, पार्षद पवन श्रीवास्तव, नंदकिशोर यागिक,आनंद घिल्डियाल एवम कुलदीप सिंह ।सम्मान के रूप में अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।कार्यक्रम का कुशल संचालन अमिताभ गर्ग व वंदना सिंह ने किया।पी डी संजय शर्मा के मार्गदर्शन तथा गौरेश आहूजा की अध्यक्षता में हुए इस सम्मान समारोह का संयोजन रोहित मेहरोत्रा ने किया।कार्यक्रम में आनंद वैश्य, रविन्द्र गुप्ता,सुनील जायसवाल, देशदीपक आर्य, वरुण जायसवाल,अभिषेक अग्रवाल, अजय अग्रवाल,राजीव रंजन,डॉ अशोक शुक्ल, पंकज सिंह ,नीरु वैश्य, मृगनयनी, गीता चतुर्वेदी, शोभा शुक्ल तथा शोभा शुक्ला उपस्थित रहीं।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...