कॉफी विद करण के साथ फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर वापस लौट आए हैं। उन्होंने शो की शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ की। दूसरे गेस्ट के तौर पर सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी पहुंची। वहीं, अब सारा अली खान और अनन्या पांडे शो में चिट-चैट करते हुए नजर आएंगी।करण जौहर ने सारा अली खान और अनन्या पांडे से उनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई दिलचस्प बातें कीं। इनमें सारा अली खान का डिजाइनर कपड़ों और जूतों से दूर रहना भी शामिल है।सारा अली खान ने करण जौहर के साथ बातचीत में कहा कि वो एक अभिनेत्री हैं। लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और देखते हैं। एक स्टार होने का मतलब ये नहीं है कि आप हर वक्त सजे- धजे रहे। स्टार्स बनने के बाद नॉर्मल होना छोड़ दें।सारा अली खान ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मेरे पास डिजाइनर जूते और बैग नहीं है। मैं डिजाइनर कपड़े पहनने में यकीन नहीं रखती, क्योंकि मैं जारा के कपड़ों में अच्छी दिखती हूं। मुझे लगता है कि मैं इसे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती हूं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो ऐसे लोगों से जुड़े हुए दिखने के लिए नहीं करती। मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा कि मैं एक एक्टर हूं, काफी सारे लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ये जरुरी है, क्योंकि मैं इतने लोगों के सामने खुद को रख रही हूं।सारा ने कहा, “मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा मैं आलसी की तरह लोगों के सामने न जाऊं। मैं बाहर अव्यवस्थित न जाऊं। इसलिए शायद मुझे अपने बालों में तेल लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता मैं कभी भी कहूंगी कि ओह, मुझे ब्लो ड्राई की जरूरत है, मैं एयरपोर्ट जा रहा हूं। मुझे ये बकवास लगता है और मैं इसके लिए माफी भी नहीं मागूंगी।”
Related posts
-
प्रेग्नेंसी में वेकेशन पर निकली Kiara Advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि यह जोड़ा अपने पहले... -
25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या से मौत हो... -
ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हो सकता है: जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप्रदायिक और घृणित टिप्पणियों के लिए गुमनाम लोगों को फटकार लगाने वाले...