फाफामऊ/प्रयागराज ।सी आर पी एफ ग्रुप सेंटर पंडिला में रविवार ग्रामीण कला महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा विशिष्ट अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल मौजूद रहीं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का बुके देकर डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने स्वागत अभिनंदन किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में परिवार कल्याण केंद्र के अध्यक्षा पूनम त्रिपाठी, सीमा सिंह के प्रयासों तथा महिलाओं के प्रगति को सराहा तथा परिसर की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को *नानी जी* ब्रांड के नाम से बेचे जाने की सराहना करते हुए कहा कि उपभोक्ता/उत्पादक को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ना एक महत्त्वपूर्ण कदम है…. उन्होनें सांसद केसरी देवी पटेल के क्षेत्र मे ऐसे कार्यक्रम के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी…अपने संबोधन में उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान की गाँव को आत्मनिर्भर और समृद्ध करिए देश आगे बढ़ेगा को रेखांकित किया.. मंत्री ने नारी शक्ति वंदना विधेयक का भी जिक्र किया *नानी जी* ब्रांड के नाम से विभिन्न प्रोडक्ट बनाने वाली महिलाओं को उन्होनें सम्मानित किया उन्होंने महोत्सव में लगे स्टालों का निरीक्षण किया।संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर घराने से प्रसिद्ध नृत्यांगना अनु सिन्हा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति से हुई…. राजस्थान की मशहूर कलाकार ममता बाई और उनके दल ने राजस्थानी नृत्य *चाकरी* और गायन कला का प्रदर्शन किया… केन्द्रीय विद्यालय सी आर पी एफ के बच्चों ने बिहू नृत्य से मन मोह लिया…. सरस्वती गायन समिति के बच्चों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया…. इस अवसर पर रमेश पांडे प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा, एस. पी सिंह डीआईजी, सुमंत कुमार झा कमांडेंट, अशोक कुमार टू आइ सी, के. के झा डी सी, अविनाश राय सहायक कमांडेंट, चंद्रभान सिंह, धर्म नारायण बोराना, गोविन्द दुबे प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, उमेश तिवारी अन्य गणमान्य नागरिक और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...