सोनम कपूर ने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें की शेयर

8 मार्च को पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम से महिला दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर अपने जीवन की खास महिलाओं को तस्वीरें शेयर करते हुए बधाई दी और और उनका शुक्रिया अदा किया। सोनम कपूर ने भी अपने घर की महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पाए कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में सोनम के बचपन से लेकर उनकी शादी और वेकेशंस से जुड़ी हुई कई अनदेखी तस्वीरें हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने अपनी बहनों और दोस्तों के लिए एक खास मैसेज लिखा।सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में वह अपनी ग्रैंड मां की गोद में है। नन्ही सोनम बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उसके बाद सोनम ने अपनी मां सुनीता कपूर और घर की अन्य महिलाओं के साथ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के अलावा सोनम के हाथों में मेहंदी लगी है और उनकी मां सुनीता उनके कानों में इयरिंग्स पहना रही हैं। अन्य तस्वीर में वह बहन रिया कपूर के साथ वेकेशन पर काफी खुश नजर आ रही हैं। अन्य तस्वीरों में वह अपनी सभी कजिन्स जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपू, शनाया कपूर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।सोनम कपूर ने इन तस्वीरों के साथ अपने परिवार की महिलाओं और अपनी दोस्तों के लिए सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज भी लिखा। सोनम ने तस्वीरों के साथ कैप्शन देते हुए कहा, ‘यह सभी वह महिलाएं हैं जो मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। आपने मुझे हिम्मत रखना सिखाया, मुझे मजबूत बनाया और खासकर ये बात मुझे सिखाई कि मेरे लिए जिंदगी में कोई भी चीजें नामुमकिन नहीं हैं क्योंकि मेरे पास आप सब हो’। इन सभी तस्वीरों में बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं।

Related posts

Leave a Comment