प्रयागराज ।फूलपुर चुनाव विजय अभियान के विशेष सहयोगी सोशल मीडिया जिला गंगा पार टीम के संयोजक निमिष खत्री सहसंयोजक अभिषेक केसरवानी विधानसभा संयोजक राजकुमार कश्यप व राकेश शर्मा का बनारस में सम्मानित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि हंस राज विश्वकर्मा (सदस्य विधान परिषद,जिला अध्यक्ष वाराणसी)थे।,साथ क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ,क्षेत्रीय संयोजक अरविंद पांडेय सहसंयोजक अतुल पांडे और समस्त क्षेत्र की सोशल मीडिया की टीम उपस्थित थी।
सोशल मीडिया टीम गंगापार का हुआ काशी में सम्मान
