किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने शिष्यों के साथ छात्रों को किया जागरूक
कहा- 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी लोग करें मतदाता
प्रयागराज। किन्नर अखाडा के संत – महात्मा आगामी विधानसभा चुनाव में शत-शत मतदान करने – कराने के लिए आज पूर्वाहन 11 बजे से पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा, पीपलगांव में जागरूकता संगोष्ठी हुई। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने छात्र – छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया। महामण्डलेश्वर ने इस दौरान छात्र-छात्राओं कोहिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत में मतदाता बनने और मतदान के लिए जागरुक किया। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि सभी लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वह लोग मतदाता बने है तो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करें । किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी ने बताया कि बताया कि ग्राम सभा चुनाव, क्षेत्र पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतदान का ग्राफ दिनों दिन कम होता जा रहा है जबकि आबादी बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए इस बार से किन्नर अखाड़ा शत-शत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया है । उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मतदान करेंगे तभी स्वस्थ लोकतंत्र का और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों – कालेजों सहित अन्य संस्थानों में मतदान- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया । इस दौरान जो लोग 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं उनको मतदाता बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग विधानसभा चुनाव के दौरान आज शत-प्रतिशत मतदान करें जिससे की पूर्ण बहुमत की सरकार का प्रदेश में चुनाव हो सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान देखना है कि प्रत्याशी अपराधी ना हो, पढ़ा – लिखा हो और लोगों के बीच का हो और लोगों की बात सुने और उन समस्याओं का समाधान भी करें । महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने डीएम संजय कुमार खत्री की इस पहल का स्वागत किया है जिसमें शत प्रतिशत मतदाता बनाने और मतदान के लिए प्रेरित किया था। स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि समाज के लोगों के साथ स्कूल, जिला प्रशासन सहित अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर अधिक से अधिक मतदाता बनवाया है और मतदान के लिए प्रेरित किया है। किन्नर अखाडा की महंत वैष्णवीनंद गिरि मतदाता बनने और मतदान के लिए लोगों को हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में जागरूक किया। उन्होंने सभी को मतदान के लिए कहा जिससे कि देश को स्वस्थ और पूर्ण बहुमत की सरकार मिल सके। महंत वैष्णवीनंद गिरि ने कहा कि जो नये युवा मतदाता बन रहे है वही देश के विकास की भी सूरत बदलेगे। इसके पूर्व विधालय के प्रधानाचार्य आकाश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बुके भेट किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधालय के प्रबंधक / कार्यक्रम संयोजक सुभाष मिश्रा का कहना है कि पहली बार किन्नर अखाडा के संत – महात्मा सामाजिक जागरूकता के लिए खुलकर सामने आ रहे है इससे समाज और छात्र – छात्राओं को बहुत अधिक लाभ मिलेगा । कार्यक्रम में विधालय के शिक्षक अमित मिश्रा , सुशील सिंह , दीपक सिंह , दिलीप द्विवेदी , विकास सिंह , सरोजिनी त्रिवेदी , चेतना चौहान , फरीन अलीम सहित अन्य लोग थे ।