प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के बूबूपुर ग्रामसभा मे सोमवार को सरकारी राशन की दुकान को लेकर चयन हेतु बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। गांव के मैरिज हॉल मे हुई बैठक मे ग्रामीणो के बीच गुप्त मतदान को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कुछ ग्रामीण यह कहते रहे कि चुनाव प्रक्रिया सरकारी भवन मे हो। ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय की मौजूदगी मे हुई बैठक मे पांच प्रत्याशियो ने दुकान के लिए उम्मीदवारी पेश की। इनमे रामबाबू गुप्ता, राहुल बरनवाल, बाबूलाल वर्मा, उमेश व तसउवर रहे। चयन प्रक्रिया को लेकर रामबाबू गुप्ता के पक्ष मे कुछ ग्रामीणो ने हाथ उठाया तो दूसरे पक्षो की ओर से गुप्त मतदान की मांग होने लगी। इस पर हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे ने बैठक को स्थगित कर दिया। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी उर्मिला यादव भी मौजूद रही। प्रधान संजय पाण्डेय का कहना है कि विकास कार्यो मे बाधा डालने वालो कुछ समूह के सदस्य खराब मौसम मे भी बैठक को लेकर पंचायत भवन की जगह के नाम पर विवाद करने लगे। इस बाबत एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे का कहना है, गुप्त चुनाव कराने को लेकर विवाद अनावश्यक था, सरकारी राशन की दुकान के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया आवश्यक नही है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...