सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अपना दल (एस) ने हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी पूरी तरह नाकाम रही हैं और इस मामले में सरकार को कड़ा संदेश देना होगा।लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को रखते हुए अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने हैदराबाद की घटना पर तेलंगाना सरकार के रवैये को दुखद बताया और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने फास्ट ट्रैक अदालत के गठन की घोषणा में तीन दिन लगा दिये। उन्होंने कहा कि देश में बार-बार दुष्कर्म और निर्मम हत्याओं की घटनाएं घटती हैं और हर बार सदन इन पर चर्चा करता है तथा एक आवाज में खड़ा होकर मांग करता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक लगे।मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहीं पटेल ने कहा, ‘‘लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि हमारी राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हम देश की आधी आबादी को सुरक्षित रखने में सक्षम हैं, यह कड़ा संदेश हम नहीं दे पा रहे हैं।’’ उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले में कड़ा संदेश देने की जरूरत है।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...