उतरांव । होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने व सुरक्षा को लेकर मंगलवार को उतरांव थाना की पुलिस ने रूट मार्च किया। क्षेत्र में लोगों शांति का संदेश दिया। होली का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की। आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कड़ी में थाना अध्यक्ष उतरांव श्रावण कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने करीब दर्जनों संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम चार पहिया और बाइक से भ्रमण कर शान्ति का संदेश दिया। पुलिस ने क्षेत्र के बलीपुर जलालपुर कटहरा दम गड़ा उतराव,बरेठी,बसगित, महुआ कोठी,सिठौली,एकडला, जगतपुर मंडोर चका सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। जनता को संदेश दिया कि पर्व में खलल ड़ालने वालों की अब खैर नही है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में होली एवं शब ए बरात को निर्भीक होकर मनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बाइक व चार पहिया से कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुलिस ने रूट मार्च किया। उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, गौरव तिवारी,आजाद,भानु चंद्र शुक्ला,मोहम्मद आरिफ, विजय, नीरज,युवराज,आनंद सिंह पारस नाथ पांडे सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...