ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए मतदान के महज दो हफ्ते रह जाने के बीच ऋषि सुनक की टीम बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस की बढ़त के मद्देनजर ‘अंडरडॉग’ (संभावित पराजित प्रत्याशी) के दर्जे को भुनाने में जुटी है और इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है।शुक्रवार रात को मैनचेस्टर में इस वीडियो का पहली दफा इस्तेमाल किया गया जिसमें वह विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में और पार्टी सदस्यों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। पार्टी सदस्य जिसे भी नेता चुनेंगे वह पांच सितंबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पदभार संभालेगा।सुनक ने इस वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘मैं आखिरी दिन तक एक-एक वोट के लिए लड़ता रहूंगा।’ जॉनसन का उत्तराधिकारी बनने के लिए पिछले 30 दिनों में चुनाव प्रचार अभियान में सुनक 16,000 पार्टी सदस्यों से संपर्क साधने के लिए 100 कार्यक्रम कर चुके हैं। वीडियो में भारतीय मूल के 42 वर्षीय पूर्व ब्रिटिश मंत्री मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं। वह हल्की झपकी भी लेते हुए नजर आ रहे हैं और पीछे से आवाज आ रही है, हर एक इंच के लिए लड़ाई।उसमें सुनाई दे रहा है, ‘वे कहते हैं कि अंडरडॉग से सावधान हो जाएं क्योंकि अंडरडॉग के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता। एक अंडरडॉग हर एक इंच के लिए लड़ता है। वे कठिन परिश्रम करते हैं, लंबे समय से टिके रहते हैं, चतुर ढंग से सोचते हैं, अंडरडॉग मैदान नहीं छोड़ते, वे कठिन-कठिन चीजें करेंगे और कभी आत्मसंतुष्ट नहीं होंगे।’
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...